बेंगलुरु : महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू से भारत ने कल तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली. कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धौनी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे […]
बेंगलुरु : महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की फिरकी के जादू से भारत ने कल तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली.
कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धौनी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. कल के मैच में भी उन्होंने मात्र 36 गेंद में 56 रन की पारी खेली. उन्होंने कल अपने टी-20 कैरियर का पहला अर्धशतक जमाया.
धौनी के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया और तहलका मचा दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आठ विकेट लिये. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज से नवाजा गया.
चहल ने कल के मैच में शानदार छह विकेट लिये. यह उनके कैरियर का सबसे बेहतरीन पारी है. चहल भारत की ओर से 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिये हैं. इसके अलावा 6 टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिये हैं. चहल ने अपनी बेहतरीन पारी से सबका दिल जीत लिया. कल के मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी के आगे बौने साबित हुए और भारत ने मैच अपने नाम कर लिया.