नयी दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने खेल के कारण इन दिनों काफी चर्चा में है. टीम के प्रदर्शन ने विश्व क्रिकेट को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने हाल के वर्षों में शीर्ष टीमों को करारी शिकस्त देकर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दिया है. एक ओर बांग्लादेशी क्रिकेट […]
नयी दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने खेल के कारण इन दिनों काफी चर्चा में है. टीम के प्रदर्शन ने विश्व क्रिकेट को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ने हाल के वर्षों में शीर्ष टीमों को करारी शिकस्त देकर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दिया है.
एक ओर बांग्लादेशी क्रिकेट टीम अपने प्रदर्शन से नाम कमा रही है तो दूसरी ओर उनके खिलाड़ी अपने गलत हरकतों के कारण देश और टीम का नाम बदनाम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन बलात्कार के मामले में फंस चुके थे. अब टीम का एक और खिलाड़ी अपने गर्लफ्रेंड की आपत्तिजनक तसवीर पोस्ट करने के आरोप में फंस गया है.
दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिनर अराफात सनी को पुलिस ने इस आरोप में गिरफ्तार किया है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यह मामला तब सामने आया जब क्रिकेट की गर्लफ्रेंड ने पुलिस के सामने शिकायत की कि उनकी आपत्तिजनक तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इसके पीछे क्रिकेटर अराफात सनी का हाथ है. इसके बाद पुलिस ने सनी के घर पर छापेमारी की.
सनी की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि सनी ने उसके नाम की एक फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलकर उसमें उसकी कुछ आपत्तिजनक तसवीरें पोस्ट की है. गर्लफ्रेंड की शिकायत के बाद पुलिस ने क्रिकेटर अराफात को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पांच दिनों की हिरासत में भेज दिया गया.