28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

What a shot : पिच पर गिर कर एक हाथ से छक्‍का जड़ दिया इस बल्‍लेबाज ने

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट के मैदान पर रोजाना नये-नये रिकॉर्ड और कारनामे हो रहे हैं. क्रिकेट का खेल इसके लिए जाना भी जाता है. टी-20 फॉर्मेट ने क्रिकेट का रोमांच और भी बढ़ा दिया है. फटाफट क्रिकेट के इस स्‍वरुप ने खिलाडियों और दर्शकों दोनों को अपनी ओर खिंचा है. टी-20 में गेंदबाजों की धुलाई […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट के मैदान पर रोजाना नये-नये रिकॉर्ड और कारनामे हो रहे हैं. क्रिकेट का खेल इसके लिए जाना भी जाता है. टी-20 फॉर्मेट ने क्रिकेट का रोमांच और भी बढ़ा दिया है. फटाफट क्रिकेट के इस स्‍वरुप ने खिलाडियों और दर्शकों दोनों को अपनी ओर खिंचा है.

टी-20 में गेंदबाजों की धुलाई और चौकों, छक्‍कों की बरसात आम बात है, लेकिन अबूधाबी में खेले गये एक मैच के दौरान ऐसा दृश्‍य देखने को मिला जिसे आपभी देखकर दंग रह जाएंगे. क्रिकेट में रोजाना बल्‍लेबाजों की ओर से आपको एक से बढ़कर एक शॉट देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इस मैच में एक बल्‍लेबाज ने जिस तरह से छक्‍का लगाया उसे देखकर सबके मुंह से एक ही बात निकली वॉट ए शॉट.

दरअसल अबूधाबी में यूएई और अफगानिस्‍तान के बीच टी-20 मुकाबला खेला जा रहा था. अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज नजीबुल्‍लाब जादराव ने पारी के 19वें ओवर में ऐसा शॉट जड़ा की दर्शक उसे देखकर हैरान रह गये. यूएई के गेंदबाज की एक गेंद लगभग वाइड जा रही थी, लेकिन इस गेंद को मारने की कोशिश में जादराव पिच पर गिर गये, लेकिन जादराव ने गिरने के बाद भी एक हाथ से ऐसा शॉट खेला की गेंद हवा में गोते लगाता हुआ बाउंडरी लाइन के बाहर चला गया. इस बल्‍लेबाज के द्वारा खेले गये शॉट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें