कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच कल कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा. सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त हासिल है. सीरीज में जीत के लिए भारत कल के मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगा. लेकिन पिच के चीफ क्यूरेटर पंकज पटनायक का कहना है कि पिच पर […]
कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच कल कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा. सीरीज में भारत को 1-0 की बढ़त हासिल है. सीरीज में जीत के लिए भारत कल के मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगा. लेकिन पिच के चीफ क्यूरेटर पंकज पटनायक का कहना है कि पिच पर ‘ड्यू इफैक्ट’ भी नजर आयेगा.
उनका कहना है कि शाम 5.30 के बाद यह नजर आने लगेगा. क्रिकबज के अनुसार उन्होंने बताया कि जब पहली इनिंग खत्म होने को होगी, तो ओस का असर दिखने लगेगा. उन्होंने बताया कि वेदर कंडीशन अच्छा है. लेकिन पिछले दिनों यहां तेज बारिश हुई थी. जिसका असर पिच के निर्माण पर पड़ा. बारिश के कारण नमी पिच के अंदर प्रवेश कर गयी है. उन्होंने बताया कि काली मिट्टी का प्रयोग किया गया है, ताकि नमी का असर पिच पर कम पड़े.
वहीं ग्राउंड पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, ताकि मैच में किसी तरह की बाधा ना आये. गौरतलब है कि पिछले टी-20 मैच में जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अक्तूर 2015 में खेला गया था, ग्राउंड पर बोतल फेंकने की घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि फैंस को कंट्रोल में रखना होगा. ताकि इस तरह की घटना ना हो पाये.पटनायक ने बताया कि यह एक संतुलित विकेट होगा, जिसपर पर्याप्त उछाल मिलेगा. स्पिनर्स को भी फायदा मिलेगा, हां यह थोड़ा बैट्समैच फ्रेंडली विकेट हो सकता है.