रांची : इस साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये भारतीय हॉकी टीम 11 से 19 अप्रैल तक हॉलैंड के हेग का दौरा करेगी जहां यह टूर्नामेंट होने वाला है. भारत ने विश्व कप की तैयारी के लिये इपोह में 13 से 23 मार्च तक होने वाला अजलन शाह कप नहीं खेलने का फैसला किया है. भारतीय हॉकी के हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि भारत नौ दिवसीय दौरे पर पांच से छह मैच खेलेगा.
उन्होंने कहा, हमने जान बूझकर अजलन शाह कप नहीं खेलने और यूरोप दौरे पर जाने का फैसला किया ताकि विश्व कप से पहले खिलाडि़यों को वहां का अनुभव मिल सके. उन्होंने कहा, इसके लिये हेग से बेहतर जगह नहीं हो सकती थी जहां विश्व कप खेला जाना है. हम 11 से 19 अप्रैल तक हेग का दौरा करेंगे. इस दौरे पर हालैंड, बेल्जियम, जर्मनी और एक या दो स्थानीय क्लब टीमों से खेलेंगे. विश्व कप 31 मई से 15 जून तक हेग में खेला जाना है.