17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला अभ्यास मैच आज : इंग्लैंड के खिलाफ युवी-धवन-नेहरा की परीक्षा, धौनी 73 दिन बाद खुद को आजमायेंगे

मुंबई : भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में सफर खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धौनी के नाम के आगे मंगलवार तक यहां अंतिम बार कप्तान लिखा होगा, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 73 दिनों के बाद भारत ‘ए’ की अगुआई करते हुए मैदान में उतरेंगे. धौनी […]

मुंबई : भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में सफर खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धौनी के नाम के आगे मंगलवार तक यहां अंतिम बार कप्तान लिखा होगा, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 73 दिनों के बाद भारत ‘ए’ की अगुआई करते हुए मैदान में उतरेंगे. धौनी ने अंतिम बार 29 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था.

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया हालांकि दो अभ्यास मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है. फिलहाल मंगलवार होेनेवाले दिन-रात्रि मैच, जबकि 12 जनवरी को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में होनेवाले दूसरे अभ्यास मैच को कोई खतरा नजर नहीं आता. पहले मैच में नजरें धौनी के अलावा टीम में वापसी कर रहे सीमित ओवरों के मैचों के विशेषज्ञ युवराज सिंह और आशीष नेहरा पर भी टिकी होंगी. इन तीनों उम्रदराज दिग्गजों को 15 जनवरी को पुणे में भारत और इंगलैंड के बीच शुरू हो रही, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास के लिए यह एकमात्र मैच मिलेगा. धौनी और युवराज को वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह मिली है, जबकि नेहरा को सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है. मोर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड के खिलाफ इस अभ्यास मैच से पूर्व इन तीनों ने ही काफी समय से मैच नहीं खेला है.

आशीष नेहरा ने नहीं खेला है घरेलू मैच

चोटों से जूझने वाले 37 साल के नेहरा दिल्ली के लिए अब तक मौजूदा घरेलू सत्र में नहीं खेले और वह लय में आने और मैच फिटनेस का आकलन करने को बेताब होंगे. मैच के प्रदर्शन के दम पर ही नेहरा को अंतिम एकादश में चयन हो सकेगा.

युवी के पास वापसी करने का मौका

इस अभ्यास के जरिये युवराज सिंह के पास अंितम 11 में जगह बनाने का मौका होगा. भारत की ओर से पिछली बार मार्च, 2016 में विश्व टी-20 में खेले थे, लेकिन वह दिसंबर 2013 से वनडे नहीं खेले हैं. वह पिछले 19 वनडे मैचों में सिर्फ 18.53 के औसत से रन बना पाये हैं.

शिखर-मनदीप करेंगे ओपनिंग

आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं. वह मनदीप सिंह के साथ मिल कर मंगलवार को भारत ए की पारी की शुरुआत कर सकते हैंं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी फिट हैं और कल उनकी मैच फिटनेस का भी आकलन होगा.अंबाती रायडू और मोहित शर्मा भी बेहतर प्रदर्शन करके इंग्लैंड में होनेवाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. इस दौरान कलाई के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप सिंह को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें