रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) यदि 19 जनवरी तक लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू नहीं करता है, तो जेएससीए की वर्तमान कमेटी को भंग कर नयी एड-हॉक कमेटी बनायी जायेगी, जो जेएससीए की पूरी जिम्मेवारी संभालेगी.
सुप्रीम कोर्ट के दो और तीन जनवरी को दिये फैसले के बाद 19 जनवरी तक बीसीसीआइ समेत देश के सभी राज्य क्रिकेट संघों को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने का निर्देश दिया गया है. यदि ये राज्य संघ ऐसा नहीं करते हैं (19 तक सिफारिशें लागू नहीं करने की स्थिति में), तो लोढ़ा कमेटी इन राज्य संघों में एड-हॉक कमेटी बनायेगी, जो आगे क्रिकेट चलायेगी. सूत्रों की मानें, तो एड-हॉक कमेटी बनाने से पहले लोढ़ा कमेटी राज्य संघों व सदस्यों की पूरी जानकारी लेने के लिए एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करेगी. एडमिनिस्ट्रेटर संघ के सभी सदस्यों का बायोडाटा खंगालेगा और उनमें से योग्य सदस्यों को लेकर एड-हॉक कमेटी बनायी जायेगी, जो आगे संघ का कारोबार देखेगी.
अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए है लंबी प्रक्रिया
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) को नये अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए संघ को सबसे पहले 19 जनवरी तक लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें मान कर अपने नियमों में संशोधन करना होगा. इसके बाद ही नये अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है.
नियम के अनुसार सीइओ संभालेंगे कार्यभार
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार अध्यक्ष और सचिव के नहीं रहने और नये अध्यक्ष व सचिव की नियुक्ति तक चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीइओ) राज्य संघ का कार्यभार संभालेगा. जेएससीए के सीइओ एके सिंह हैं, लेकिन शनिवार को संघ से उनका भी इस्तीफा देने की खबर है.
सीइओ एके सिंह ने दिया इस्तीफा!
सुप्रीम कोर्ट के दो और तीन जनवरी के फैसले के बाद जेएससीए के पदाधिकारियों में खलबली मची है. सूत्रों की मानें, तो संघ के सीइओ एके सिंह ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी. मेकन से रिटायर होने के बाद से एके सिंह जेएससीए के सीइओ हैं. दरअसल, सीइओ ऑफिस से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को हटाने को लेकर नाराज थे. इस पर उन्होंने आपत्ति भी जतायी और उसके बाद इस्तीफे की पेशकश की.
ये नहीं बन पायेंगे अधिकारी
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद कई सरकारी अधिकारी अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष नहीं बन पायेंगे. इनमें आइजी आरके मल्लिक, आइपीएस रिचर्ड लकड़ा, अखिलेश झा, मनोज सिंह, हेमंत टोप्पो, अवधेश कुमार, श्रवण कुमार, सरोजिनी लकड़ा आदि शामिल हैं.
लोढ़ा कमेटी की गाइडलाइन के बाद ही जेएससीए के अध्यक्ष व सचिव नियुक्त हो सकेंगे. इसके लिए लोढ़ा कमेटी पहले एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करेगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर एड-हॉक कमेटी का गठन किया जायेगा, जो झारखंड में अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक क्रिकेट चलायेगी.
सुनील सिंह, पूर्व सचिव, आरडीसीए