नयी दिल्ली : पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने भी आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है क्योंकि इसमें उनका दामाद भी जांच के दायरे में आ गया है.
एनसीपी प्रवक्ता डी पी त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘श्रीनिवासन को यदि नैतिकता और सार्वजनिक जिम्मेदारी का जरा भी आभास है तो उन्हें तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन तभी से संदेह के घेरे में हैं जबसे उनके दामाद को स्पाट फिक्सिंग मामले में पूछताछ के लिये बुलाया गया है. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘इसलिए मैं समझता हूं कि जांच पूरी होने तक श्रीनिवासन को पद छोड़ देना चाहिए.’’
वहीं दूसरी ओरभारतीय क्रिकेट को झकझोर देने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बीच आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली ने आज कानून मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात करके यथाशीघ्र फिक्सिंग निरोधक कानून लाने की मांग की.
शुक्ला ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा , बीसीसीआई उपाध्यक्ष और अनुशासन समिति के अध्यक्ष अरुण जेटली और मैने आज कानून मंत्री कपिल सिब्बल से बात की और उनसे मैच फिक्सिंग पर काबू पाने के लिए कड़ा कानून बनाने की गुजारिश की. उन्होंने कहा , हम इस पहल का स्वागत करते हैं.
कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. हम जल्दी से जल्दी एक कानून चाहते हैं क्योंकि कानून के अभाव में ये लोग फायदा उठा रहे हैं. शुक्ला ने कहा , हम जल्दी ही खेलमंत्री जितेंद्र सिंह से मिलेंगे क्योंकि वह भी कड़ा कानून चाहते हैं. हम उनसे अनुरोध करेंगे कि कानून बनाया जाये. वहीं पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है फिक्सिंग के कारण क्रिकेट बदनाम हो रहा है. बीसीसीआई की छवि भी आईपीएल के कारण धूमिल हो रही है इसलिए फिक्सिंग रोकने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाये.
इधर मयप्पन का नाम फिक्सिंग में उछाले जाने से बीसीसीआई के अध्यक्ष श्रीनिवासन पर इस्तीफे के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है. उनसे नैतिकता के आधार इस्तीफा मांगा जा रहा है.
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट श्रीनिवासन के बेटे अश्विन ने मयप्पन पर यह आरोप लगाया है कि उसके संबंध सट्टेबाजों से आईपीएल के पहले से हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि मयप्पन के कई सट्टेबाजों से घनिष्ठ संबंध हैं.
अश्विन ने अपने पिता श्रीनिवासन पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आखिर श्रीनिवासन ने छोटा विमान क्यों खरीदा है और वे हमेशा दुबई में ही प्लेन में ईंधन क्यों भरवाते हैं? आखिर क्या कारण है कि वे इस दौरान चार घंटे तक दुबई में रहते हैं और किसके साथ गोल्फ खेलते हैं.