लाहौर : पाकिस्तान की पहली टेस्ट टीम के सदस्य इम्तियाज अहमद का बीमारी के बाद लाहौर के एक अस्पताल में निधन हो गया. 88 बरस के अहमद भारत के खिलाफ दिल्ली में अक्तूबर 1952 में हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 41 मैच खेले.
अहमद के परिवार के एक सदस्य ने कहा ,‘‘ वह छाती में संक्रमण से जूझ रहे थे और आज सुबह उनका इंतकाल हो गया.” अहमद ने पाकिस्तान के लिये 2079 टेस्ट रन बनाये जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में 1955 में बनाये 209 रन शामिल थे. अब पाकिस्तान की पहली टेस्ट टीम में से सिर्फ मध्यक्रम के बल्लेबाज वकार हसन जीवित हैं.