27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज गेंदबाजी आक्रमण से ऑस्ट्रेलिया को डरायेगा पाकिस्‍तान, कंगारु टीम में कोई बदलाव नहीं

मेलबर्न : कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन मेहमान टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को बदलने पर विचार कर रही […]

मेलबर्न : कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन मेहमान टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को बदलने पर विचार कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया का टीम में बदलाव नहीं करने का मतलब है कि युवा बल्लेबाज निक मैडिनसन को खुद का साबित करने का एक और मौका मिलेगा. उन्होंने अब तक टेस्ट मैचों की तीन पारियों में शून्य, एक और चार नन बनाये हैं. इससे जिम्बाब्वे में जन्में ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण करने के लिये अभी इंतजार करना होगा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीनों तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जैकसन बर्ड तथा स्पिनर नाथन लियोन के साथ ही उतरने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा, ‘‘हमने टीम में इसलिए ऑलराउंडर को रखा था क्योंकि गेंदबाजों पर काफी अधिक कार्यभार है लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें खुद पर पूरा विश्वास है. ” पाकिस्तान हालांकि तेज गेंदबाज राहत अली की जगह सोहेल खान या इमरान खान को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान बायें हाथ के तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया था.
पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा, ‘‘सोहेल काफी कडी मेहनत कर रहा है और पूर्व मैचों में उसने काफी विकेट भी चटकाये. वह नयी गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और यदि वह नयी गेंद से दो या तीन विकेट हासिल कर लेता है तो इससे काफी मदद मिलती है. उसकी रिवर्स स्विंग भी अच्छी है. ” गाबा टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम 490 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 39 रन से हार गयी थीं उसकी तरफ से असद शफीक ने 137 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.
पाकिस्तान के आखिरी पांच विकेटों ने 230 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे को चिंतित कर दिया था. पाकिस्तान की टीम भले ही हार गयी लेकिन उसके बल्लेबाज कोच ग्रांट फ्लावर का मानना है कि टीम मेलबर्न में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी और उनकी टीम बेहतर लय में है. फ्लावर ने कहा, ‘‘पिछली पारी से उनका मनोबल बढ़ा है और उन्होंने जो लय हासिल की है उससे निश्चित तौर पर इस टेस्ट मैच में टीम को मदद मिलेगी. गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन यदि हम उन्हें शुरू में कुछ झटके दे देते हैं और फिर गेंद रिवर्स स्विंग करने लग जाती है तो हमारे पास कुछ करने का मौका रहेगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें