नयी दिल्ली: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत की न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद महेंद्र सिंह धौनी की टेस्ट कप्तानी की कड़ी आलोचना करते हुए उनके नेतृत्व को ‘अप्रिय’ करार दिया.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक गांगुली ने कहा कि यदि 50 ओवरों का विश्व कप अगले साल नहीं होता तो फिर वह धौनी को कप्तानी से हटाने की मांग करते.गांगुली ने कहा, ‘‘उसकी : धौनी की : टेस्ट कप्तानी निंदनीय है. लेकिन अब कप्तान बदलने से टीम अस्थिर हो जाएगी. टेस्ट क्रिकेट में उसका स्थान खतरे में नहीं है लेकिन धौनी को विदेशों के अपने रिकार्ड में सुधार करने की जरुरत है. ’’ उन्होंने ‘हेडलाइन्स टुडे’ से कहा, ‘‘यदि विश्व कप एक साल बाद नहीं होना होता तो मैं इस बात पर सहमति जताता कि धौनी को कप्तान पद से हटा देना चाहिए. ’’
भारत ने न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-1 से गंवायी जो विदेशों में उसकी लगातार चौथी हार है. भारत विदेशों में पिछले 12 टेस्ट मैचों में से दस हार चुका है जबकि बाकी दो मैच ड्रा रहे.धौनी की पहले दक्षिण अफ्रीका और अब न्यूजीलैंड में महत्वपूर्ण अवसरों पर रक्षात्मक रणनीति अपनाने से भारतीय कप्तान के रुप में ख्याति पर दाग लग गया है.एक अन्य पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी स्वीकार किया कि धौनी रक्षात्मक कप्तान है और कहा कि यदि वह विदेशों में टेस्ट मैच जीतना चाहता है तो उसे जोखिम लेने होंगे.