नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह आज 34 साल के हो गये. युवी का जन्मदिन आज खास इसलिए हो गया है क्योंकि वो इस बार अपना जन्मदिन अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ मना रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से दोनों […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह आज 34 साल के हो गये. युवी का जन्मदिन आज खास इसलिए हो गया है क्योंकि वो इस बार अपना जन्मदिन अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ मना रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से दोनों साथ-साथ एक-दूसरे का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं, लेकिन पति-पत्नी के रूप में पहली बार युवराज सिंह हेजल के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं.
इधर युवराज सिंह को सोशल मीडिया में भी उनके साथी खिलाड़ी और उनके समर्थक बड़ी संख्या में शुभकामनाएं दे रहे हैं. ट्विटर पर युवी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके सबसे खास दोस्त और टीम इंडिया के टॉप स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, हैप्पी बर्थडे वीरा, आज के दिन को इंज्वाय करो और खुब मजे करो.
भज्जी के अलावा हार्दिक पंडया, सचिन तेंदुलकर,टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले और गौतम गंभीर सहित कई क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही युवी के चाहने वालों ने भी उन्हें 34वें जन्मदिन पर बधाई दिया है.
गौरतलब हो कि युवी बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ पहले 30 नवंबर को फिर 2 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधे. दोनों की ने फिर 7 दिसंबर को दिल्ली में शादी की पार्टी दी. इस पार्टी में क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा लगा. सबसे खास बात रही कि इस पार्टी में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनकी पत्नी साक्षी धौनी भी शामिल हुए.