मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए अंपायर पाल रेफेल इस मैच में आगे अंपायरिंग नहीं कर सकेंगे. आईसीसी ने आज एक बयान में कहा ,‘‘ पाल रेफेल का कल टेस्ट कराया गया. उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन आराम की […]
मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए अंपायर पाल रेफेल इस मैच में आगे अंपायरिंग नहीं कर सकेंगे.
आईसीसी ने आज एक बयान में कहा ,‘‘ पाल रेफेल का कल टेस्ट कराया गया. उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन आराम की सलाह दी गई है. वह मुंबई टेस्ट में आगे अंपायरिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह मराइस इरास्मस ने ली.’
कल मैच के पहले दिन लंच के बाद रेफेल को फील्डर भुवनेश्वर कुमार की गेंद लगी. उसके बाद खेल कुछ देर के लिये रोकना पडा. बाद में अंपायर मैदान से चले गए और तीसरे अंपायर इरास्मस ने उनकी जगह ली.