मुंबई : भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स के रिकॉर्ड शतक की दम से पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिये हैं. हालांकि अंग्रेजों पर स्पिनर आर अश्विन भर पड़ गये और चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. बहरहाल इंग्लैंड की ओर से […]
मुंबई : भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स के रिकॉर्ड शतक की दम से पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिये हैं. हालांकि अंग्रेजों पर स्पिनर आर अश्विन भर पड़ गये और चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
बहरहाल इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स ने आज शानदार पारी खेली और अपने पहले ही टेस्ट मैच में रिकॉर्ड शतक जमाया. डेब्यू मैच में शतक जमाने वाले वो इंग्लैंड के 19वें खिलाड़ी बन गये हैं. जेनिंग्स ने आज 219 गेंद का सामना किया और 13 चौकों की मदद से 112 रन बनाये. जेनिंग्स को अश्विन ने आउट किया. जेनिंग्स ने कप्तान एलिस्टेयर कुक (46) के साथ पहले विकेट के लिये 99 रन जोड़कर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी.
* हसीब हमीद की जगह टीम में शामिल हुए जेनिंग्स
ज्ञात हो कीटोन जेनिंग्स को हसीब हमीद की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया. पहले ही मैच में जेनिंग्स ने शतक जमाकर अपने चयन को सही साबित कर दिया है और टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
* दक्षिण अफ्रीका में जन्में हैं जेनिंग्स
डेब्यू मैच में शतक जडकर सनसनी मचा देने वाले जेनिंग्स वास्तव में दक्षिण अफ्रीकी मूल के हैं. उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है. लेकिन वो इंग्लैंड की ओर से खेलते हैं.