मुंबई :सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स के अपने पदार्पण मैच में शतकीय पारी के बाद भी इंग्लैंड की टीम पहले दिन के खेल समाप्ति पर अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट 288 रन पर खो दिया है. कुक 46 रन, जेनिंग्स 112,रुट 21, मोईन अली 50, जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर आउट हुए. स्टंप पर बेन स्टोक 25 रन और बटलर 18 रन बनाकर मौजूद थे.
भारत की स्पिनर अश्विन ने फिर एक बार अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और चार अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर पार्थिव पटेल ने कुक को स्टंप आउट किया था. चाय के विश्राम तक जोहानिसबर्ग में जन्में और मशहूर कोच रे जेनिंग्स के पुत्र कीटोन जेनिंग्स और मोईन ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी निभा ली थी. जेनिंग्स ने कुछ साहसिक रिवर्स स्वीप शाट लगाये. यहां तक कि वह तब भी ऐसा शाट खेलने से नहीं डरे जबकि वह शतक के करीब थे. उन्होंने 186 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया जिसमें 12 चौके शामिल हैं.