28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG 4th test : अश्विन के फिरकी में फंसे अंग्रेज, आधी टीम पवेलियन लौटी

मुंबई :सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स के अपने पदार्पण मैच में शतकीय पारी के बाद भी इंग्‍लैंड की टीम पहले दिन के खेल समाप्ति पर अपने पांच बल्‍लेबाजों का विकेट 288 रन पर खो दिया है. कुक 46 रन, जेनिंग्स 112,रुट 21, मोईन अली 50, जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर आउट हुए. स्‍टंप पर बेन स्‍टोक […]

मुंबई :सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स के अपने पदार्पण मैच में शतकीय पारी के बाद भी इंग्‍लैंड की टीम पहले दिन के खेल समाप्ति पर अपने पांच बल्‍लेबाजों का विकेट 288 रन पर खो दिया है. कुक 46 रन, जेनिंग्स 112,रुट 21, मोईन अली 50, जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर आउट हुए. स्‍टंप पर बेन स्‍टोक 25 रन और बटलर 18 रन बनाकर मौजूद थे.

भारत की स्पिनर अश्विन ने फिर एक बार अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और चार अंग्रेज बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.

इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर पार्थिव पटेल ने कुक को स्टंप आउट किया था. चाय के विश्राम तक जोहानिसबर्ग में जन्में और मशहूर कोच रे जेनिंग्स के पुत्र कीटोन जेनिंग्स और मोईन ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी निभा ली थी. जेनिंग्स ने कुछ साहसिक रिवर्स स्वीप शाट लगाये. यहां तक कि वह तब भी ऐसा शाट खेलने से नहीं डरे जबकि वह शतक के करीब थे. उन्होंने 186 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया जिसमें 12 चौके शामिल हैं.

अश्विन ने दूसरे छोर से किफायती गेंदबाजी की. अपने आखिरी ओवर में अश्विन ने कुक को चकमा दिया लेकिन शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा कैच नहीं लपक सके. अश्विन की जगह गेंद संभालने वाले जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाकर कुक को आउट किया. अपनी 103 मिनट और 60 गेंद की पारी में कुक ने पांच चौके लगाये. इससे पहले भारत ने चोटिल मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे की जगह भुवनेश्वर कुमार और केएल राहुल को टीम में शामिल किया. इंग्लैंड ने जेनिंग्स को पदार्पण का मौका दिया और जैक बाल को चौथे तेज गेंदबाज के रुप में जगह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें