मुंबई : अंजिक्य रहाणे के पूर्व कोच प्रवीण आमरे का मानना है कि इस युवा बल्लेबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान लगाया गया शतक उनके करियर के लिये बेहद अहम साबित होगा. आमरे का मानना है कि अपने पहले टेस्ट शतक से रहाणे को टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘उसे अपना पहला टेस्ट मैच ( आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल दिल्ली में जब वह खराब शाट लगाकर सात रन बनाकर आउट हो गये थे ) खेलने के लिये 16 टेस्ट तक रिजर्व के रुप में इंतजार करना पड़ा था और इसके बाद उसे बाहर कर दिया गया. यह उसके करियर का मुश्किल दौर था. ’’ पच्चीस वर्षीय रहाणे ने अपने पांचवें टेस्ट मैच में 118 रन की जोरदार पारी खेली. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर शतकीय साङोदारी निभायी जिससे भारत पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहा. आमरे ने कहा, ‘‘उसने मौके का इंतजार किया और जब उसे मौका मिला तो दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया. उस दौरे में 60 की औसत से रन बनाना बहुत शानदार प्रदर्शन कहा जाएगा. और यह शतक उनके करियर के लिये बेहद महत्वपूर्ण है. उसकी टाइमिंग बहुत अच्छी है.