30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से क्रिकेट संबंधों का बहिष्कार नहीं करेगा पीसीबी

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के पदचिन्हों पर चलने से इनकार कर दिया जिसने कहा है कि वह भविष्य में भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का बहिष्कार करेगा. पीएचएफ के सचिव शाहबाज अहमद ने कहा है कि इस महीने भारत में होने वाले जूनियर […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के पदचिन्हों पर चलने से इनकार कर दिया जिसने कहा है कि वह भविष्य में भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का बहिष्कार करेगा. पीएचएफ के सचिव शाहबाज अहमद ने कहा है कि इस महीने भारत में होने वाले जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान को बाहर रखने के लिये अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) से अपना विरोध दर्ज कराने के मद्देनजर वह भारत में किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा.

लेकिन खान ने स्पष्ट किया कि पीसीबी भारत में खेल संबंधों का बहिष्कार करने के लिये पीएचएफ के पदचिन्हों पर नहीं चलेगा. खान ने शुरू में आईसीसी प्रतिस्पर्धाओं में भारत का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, हम इस तरह का कोई फैसला नहीं करेंगे क्योंकि यह उन लाखों लोगों के लिये उचित नहीं होगा जो भारत-पाक मैच देखना चाहते हैं.

दूसरा, जब भी हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो इसका मतलब बोर्ड और खिलाडियों को बड़ा वित्तीय लाभ होता है और इस तरह का कोई भी बहिष्कार वित्तीय रुप से हमारे लिये नुकसानदायक साबित होगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें