मोहाली : भारत ने आज इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने मौजूदा पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त भी बना ली है. तीसरे टेस्ट में भारत की जीत में ऑलराउंडरों और गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है. खास कर अश्विन, जडेजा और जयंत यादव की. ये तीनों खिलाडियों ने भारतीय टीम को पहली पारी से ही उबारने का काम किया और आखिर में जीत के हीरो बने.
Advertisement
”त्रिदेव” ने भारत को दिलायी जीत
मोहाली : भारत ने आज इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने मौजूदा पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त भी बना ली है. तीसरे टेस्ट में भारत की जीत में ऑलराउंडरों और गेंदबाजों की अहम भूमिका रही […]
* अश्विन की रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
आर अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच में न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. अश्विन ने पहली पारी में शानदार 72 रन बनाये और एक विकेट लिये थे. अश्विन ने भारत को उस समय संकट से उबारा तब टीम विकेट के पतन से जूझ रही थी.दूसरी पारी में भी अश्विन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल करते हुए तीन विकेट चटकाये.
तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने चार विकेट और 72 रन बनाये. अश्विन इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले और रन बनाने वाले टॉप ऑलराउंडर बन गये हैं और ऐसा करने वाले वो कपिल देव के बाद दूसरे क्रिकेट बन गये हैं. अश्विन के इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच दिया गया.
* रविंद्र जडेजा का राजपूताना ट्रेडमार्क प्रदर्शन
मोहाली टेस्ट मैच रविंद्र जडेजा की लाजवाब पारी के लिए भी याद रखा जाएगा. भारत की पहली पारी में जडेजा ने शानदार 90 रनों की पारी खेली. हालांकि वो अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गये, लेकिन 90 रन बनाने बाद भी उन्होंने मैदान पर शतक जैसा जश्न मनाया. उन्होंने अपने बल्ले से तलवारबाजी का जश्न मनाया. बल्लेबाजी के साथ-साथ जडेजा ने इस टेस्ट मैच में चार विकेट लिये.
* जयंत यादव ने अपने दूसरे टेस्ट में किया कमाल
जयंत यादव का यह दूसरा टेस्ट मैच था. अपने दूसरे टेस्ट मैच में जयंत यादव ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. यादव ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया और पहली पारी में बल्ले से शानदार 55 रन बनाये और दो विकेट भी लिये. इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लिये. जयंत यादव का यह दूसरा टेस्ट मैच था. अब तक दो टेस्ट मैच में यादव ने 117 रन और 8 विकेट ले चुके हैं. यादव ने एक वनडे भी खेला है जिसमें उनके नाम एक रन और एक विकेट दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement