24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IndiaVsEngland : भारत ने इंग्‍लैंड को आठ विकेट से रौंदा, श्रृंखला में 2-0 की बढ़त

मोहाली : विकेट कीपर पार्थिव पटेल की दूसरी पारी में नॉटआउट 67 रनों की पारी के दम पर और भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने आज तीसरे टेस्‍ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है और श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने आज इंग्‍लैंड […]

मोहाली : विकेट कीपर पार्थिव पटेल की दूसरी पारी में नॉटआउट 67 रनों की पारी के दम पर और भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने आज तीसरे टेस्‍ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है और श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने आज इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में महज 236 रन पर ही समेट दिया और भारत ने खेल के चौथे दिन ही मेहमान टीम को आठ विकेट से रौंदडाला.

दूसरी पारी में भारत ने मात्र 20 ओवर और दो गेंद का ही सामना किया और मात्र दो विकेट गिरे. दूसरी पारी में विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पुजारा ने 25 रनों की पारी खेली. मुरली विजय आज अपना खाता भी नहीं खोल पाये. कप्‍तान कोहली 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा खास कर स्पिनरों ने घातक गेंदबाजी की. अश्विन ने तीन,जडेजा ने दो और जयंत यादव ने भी दो विकेट लिऐ. दो विकेट उमेश यादव ने लिया.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर कदम रखते हुए चौथे दिन आज लंच तक सात विकेट 156 रन पर निकाल दिये. रविंद्र जडेजा ने ब्रेक से पहले जो रुट को आउट किया जब इंग्लैंड के पास सिर्फ 22 रन की बढ़त थी. अब इंग्लैंड के तीन ही विकेट बचे हैं लिहाजा मेजबान टीम की जीत तय है. इंग्लैंड के लिए राहत की बात बस इतनी है कि भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा लेकिन भारत को 2 – 0 की बढत लेने से वह नहीं रोक सकते.

भारत को जीत के लिए इंतजार कराने वाले रुट 78 के स्कोर पर जडेजा का शिकार हुए. अजिंक्य रहाणे ने एक साथ से उनका कैच लपका. रुट ने 179 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में छह चौके लगाये. हसीब हमीद ( नाबाद 13 ) ने उनके साथ सातवें विकेट के लिये 119 गेंद में 45 रन की साझेदारी की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें