नयी दिल्ली : कर्ण शर्मा को विश्वास था कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिये पहले सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद जब उन पर पहली बार बोली लगेगी तो उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा लेकिन इस 26 वर्षीय स्पिनर को उम्मीद नहीं थी कि वह आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे.
कर्ण ने मेरठ में अपने आवास से फोन पर पीटीआई से कहा, ‘‘मैं चाहता था कि कोई मुझ पर बोली लगाये. मैं वास्तव में अपनी कीमत को लेकर परेशान नहीं था. मैं जानता था कि सनराइजर्स मुझमें दिलचस्पी दिखाएगा लेकिन 3.75 करोड़ रुपये के बारे में नहीं सोचा था. मैं नहीं जानता था कि मुझ पर सबसे अधिक बोली लगेगी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं लेकिन इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं.
सनराइजर्स ने मुझमें जो भरोसा दिखाया है मुझे उस पर खरा उतरना होगा. ’’ रेलवे के इस लेग स्पिनर ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब ने उनमें इसलिए दिलचस्पी दिखायी क्योंकि पीयूष चावला को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीद लिया था. कर्ण ने कहा, ‘‘बोली में मुकाबला दिखा क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब को भी लेग स्पिनर की जरुरत थी और संजू भाई ( संजय बांगड़) वहां मौजूद थे. मैं संजू भाई की कप्तानी में रेलवे की तरफ से खेला हूं और वह मेरी योग्यता से वाकिफ हैं. जो भी हो कीमत से महत्वपूर्ण यह है मुङो मैच खेलने को मिलेंगे. सनराइजर्स ने पहले भी मुङो यह मौका दिया और मैं उनकी टीम में लौटकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’’