23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती

होबार्ट : दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पारी और 80 रन की जीत के साथ मेजबान टीम को उसकी सरजमीं पर लगातार तीसरी बार श्रृंखला में हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन लंच से पहले आस्ट्रेलिया को 161 रन पर […]

होबार्ट : दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पारी और 80 रन की जीत के साथ मेजबान टीम को उसकी सरजमीं पर लगातार तीसरी बार श्रृंखला में हरा दिया.

दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन लंच से पहले आस्ट्रेलिया को 161 रन पर समेटकर एक और आसान जीत दर्ज की. पहली पारी में 85 रन पर ढेर हुए आस्ट्रेलिया ने अंतिम आठ विकेट 116 गेंद के भीतर सिर्फ 32 रन जोड़कर गंवाये.

पर्थ में पहला टेस्ट 177 रन से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह 1980 से 1990 के दशक की वेस्टइंडीज की टीम की बराबरी की जिसने आस्ट्रेलिया में लगातार तीन टेस्ट श्रृंखलाएं जीती थी. आस्ट्रेलिया की यह लगातार पांचवीं टेस्ट हार है. इससे पहले टीम ने अगस्त में श्रीलंका में तीनों टेस्ट गंवाये थे. इस हार के बाद कोच डेरेन लीमैन और कप्तान स्टीवन स्मिथ पर भी दबाव बढ़ गया है.

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आज एक बार फिर काइल एबोट (77 रन पर छह विकेट) और कागिसो रबादा (34 रन पर चार विकेट) की तूफानी गेंदबाजी का सामना करने में विफल रहे. आस्ट्रेलियाई टीम आज दो विकेट पर 121 रन से आगे खेलने उतरी. चौथे दिन का खेल शुरू होने के 20वें मिनट में आस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (64) का विकेट गंवाया जिसके बाद उसकी पारी ढह गयी. एबोट की गेंद को कट करने की कोशिश में ख्वाजा ने विकेटकीपर क्विंटन डिकाक को कैच थमाया. उन्होंने स्मिथ के साथ 50 रन जोड़े.

खराब फार्म से जूझ रहे एडम वोजेस भी सिर्फ दो रन बनाने के बाद एबोट की गेंद पर गली में जेपी डुमिनी को कैच दे बैठे. कैलम फर्ग्यूसन भी सिर्फ एक रन बनाने के बाद रबादा की गेंद पर तीसरी स्लिप में डीन एल्गर के हाथों लपके गये. रबादा ने इसके बाद विकेटकीपर पीटर नेविल (06) और जो मैनी (00) की पारियों का भी अंत किया.

स्मिथ भी 31 रन बनाने के बाद रबादा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। एबोट ने इसके बाद मिशेल स्टार्क (00) और नाथन लियोन (04) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें