दुबई : विराट कोहली आज जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भी अपनी पांचवीं और छठी रैंकिंग कायम रखी है.
गेंदबाजों में कोई भी भारतीय शीर्ष दस में नहीं हैं. हरफनमौलाओं की सूची में युवराज तीसरे स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम शीर्ष पर हैं जबकि गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण पहले स्थान पर है. टीम रैंकिंग में भारत श्रीलंका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है.