नयी दिल्ली : न्यायमूर्ति मुदगल रिपोर्ट के निष्कर्षो से अनभिज्ञ होने का दावा करते हुए बेंगलूर रायल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने आज कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आईपीएल-7 के खिलाडियों की नीलामी निर्धारित कार्यक्रम के अनुरुप होगी.
माल्या ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि न्यायमूर्ति मुदगल की रिपोर्ट से वह अवगत नहीं हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि आईपीएल नीलामी हो रही है और अदालत की ओर से कोई बाधा नहीं है. उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त एक समिति, जिसके अध्यक्ष पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल थे, ने कल पेश अपनी रिपोर्ट में आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी तथा टीम की सूचना बाहर देने का गुरुनाथ मेयप्पन पर दोष लगाया है. अदालत ने हालांकि कहा है कि आईपीएल नीलामी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. खिलाडियों की दो दिवसीय नीलामी कल से बेंगलूर में शुरु होगी.