नयी दिल्ली : भारत ने आज पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन की हालिया घटनाओं को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया.
Advertisement
भारत ने संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर पाक उप उच्चायुक्त को तलब किया
नयी दिल्ली : भारत ने आज पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन की हालिया घटनाओं को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया. विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पाकिस्तान मामलों के प्रभारी) गोपाल बागले ने पाकिस्तानी […]
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पाकिस्तान मामलों के प्रभारी) गोपाल बागले ने पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया. उन्होंने एक भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत किए जाने की घटना को लेकर भारत की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराया. एक आतंकवादी इस जघन्य कार्य को अंजाम देने के बाद नियंत्रण रेखा के उस पार भाग गया था.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने आज तलब किया था.” मंत्रालय ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की घटनाओं को लेकर उनको सरकार की गहरी चिंता से अवगत कराया गया और कड़ा विरोध दर्ज कराया गया.” शाह को सरकार की इस उम्मीद से भी अवगत कराया गया कि पाकिस्तान ऐसा कोई कदम नहीं उठायेगा जो नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति और भारत की सुरक्षा के प्रतिकूल हो.
इससे पहले भारत ने आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में मदद के लिए पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली अकारण गोलीबारी को लेकर कल उस वक्त अपना विरोध दर्ज कराया जब पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement