21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी टीम की साख तार-तार हुई : राहुल ‎ द्रविड़

नयी दिल्ली : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि उनकी टीम की साख को तार तार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से पैदा हुए तूफान से निपटना उतना ही कठिन था जितना किसी मातम से उबरना. द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बारे में कहा, […]

नयी दिल्ली : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि उनकी टीम की साख को तार तार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से पैदा हुए तूफान से निपटना उतना ही कठिन था जितना किसी मातम से उबरना.

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बारे में कहा, मैं झूठ नहीं कहूंगा, यह टीम के लिए कठिन दौर था , करारा झटका था. यह मातम की तरह ही था. टीम का हर खिलाड़ी भावनाओं के दौर से गुजरा. हमने इस मुद्दे के बारे में खुलकर बात की. द्रविड़ ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत का श्रेय ब्रैड हाज और मैच से पूर्व टीम की रणनीति को दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 132 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान रायल्स ने चार गेंद रहते छह विकेट पर 135 रन बनाकर चार विकेट की जीत दर्ज की और दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया, जिसमें 24 मई को उसकी भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी.

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के खुलासे और एस श्रीसंत समेत तीन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी के बाद संकट के दौर से गुजर रही राजस्थान रायल्स ने लगातार अंतराल पर विकेट खोने के बावजूद हाज की 29 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जडि़त नाबाद पारी से मैच अपने नाम किया.

हाज ने 54 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला. उन्होंने हाज की तारीफ करते हुए कहा, 10 ओवर में 57 रन पर पांच विकेट खोने के बाद यहां मैच जीतने के लिए कुछ विशेष की जरुरत थी. ब्रैड हाज ने शानदार शतकीय पारी खेलकर यह काम किया. द्रविड़ ने हालांकि स्वीकार किया कि उनके पास मैच के लिए आदर्श संयोजन नहीं था क्योंकि उनके पास अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला जैसे खिलाड़ी नहीं थे. इसके अलावा प्रवीण तांबे भी चोटिल हो गये थे और टीम को तेज गेंदबाजांे पर ही निर्भर रहना था.

उन्होंने कहा, हैदराबाद में अंतिम लीग मैच के बाद हमें जयपुर में अच्छा ब्रेक मिला और मैच से पूर्व हमारी राणनीति कारगर रही. द्रविड़ ने टीम की सफलता के बारे में कोच पैडी अपटन को भी श्रेय देते हुए कहा, टीम को ड्रेसिंग रुम के अंदर अच्छे माहौल का फायदा मिला. कोच पैडी अपटन अच्छा कर रहे हैं, हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच रखने में विश्वास नहीं करते. वहीं लीग मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद आईपीएल के छठे सत्र से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कैमरुन वाइट ने इस सत्र में टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि टीम अगले साल अच्छे स्थान पर रहेगी. वाइट ने हाज की विजेता पारी की तारीफ करते हुए कहा, हाज की विजयी पारी विश्व स्तरीय थी. उसके खिलाफ स्पिनरों को गेंदबाजी कराने की रणनीति भी कारगर नहीं रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें