लाॅस एंजेलिस : अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने कंधे की तकलीफ के कारण सिंगापुर डब्ल्यूटीए फाइनल्स से नाम वापस ले लिया है. डब्ल्यूटीए ने बताया कि सेरेना 23 अक्तूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी.
सेरेना ने कहा ,‘‘ यह साल मेरे लिए बहुत कठिन रहा है. मेरे डाक्टरों ने मुझे आराम की सलाह दी है. मुझे दुख है कि इस बार मैं सिंगापुर ओपन नहीं खेल सकूंगी.” अमेरिकी ओपन में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद 22 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना ने चीन में दो टूर्नामेंटों से नाम वापस ले लिया था.