NZ 262, 93/4 (37.0 Ovs)
IND 318, 377/5 decl
कानपुर : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में न्सूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन में चार विकेट खोकर 93 रन बना लिये हैं. अभी भी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 341 रनों की जरूरत है. वहीं अगर टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच जीतना है तो उसे आखिरी दिन छह विकेट लेना जरूरी होगा.
आज टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 377 पर घोषित कर दी और न्यूजीलैंड को टारगेट दे दिया. दूसरी पारी में भारत के स्पिनर अश्विन शानदार गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये. आज न्यूजीलैंड की लक्ष्य कापीछा करते हुए दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 93 रन बना लिया. टॉम लैथम (2), मार्टिन गुप्टिल (0), कप्तान केन विलियमसन (25), रॉस टेलर (17) रन बनाकर आउट हो गये. भारत की ओर से तीन विकेट अश्विन ने लिये और टेलर रन आउट हुए.
इससे पहले रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने स्पिनरों की अनुकूल पिच पर अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हुए आज यहां अर्धशतक जमाये जिससे भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने के लिये 434 रन का लक्ष्य रखा.
पहले सत्र में तीन विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में अजिंक्य रहाणे (40) का भी विकेट गंवाया लेकिन रोहित (नाबाद 68) और जडेजा (नाबाद 50) ने हालांकि टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया. रोहित और जडेजा ने छठे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की. जडेजा ने मिशेल सैंटनर की गेंद पर एक रन लेकर जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी समाप्त की घोषणा कर दी जिसके बाद अंपायरों ने भी समय से पहले चाय का विश्राम घोषित कर दिया. जडेजा ने अपने बल्ले को तलवार की तरह हवा में लहराकर अर्धशतक का जश्न मनाया और फिर रोहित के साथ पवेलियन की तरफ लौटे.
न्यूजीलैंड को अब टेस्ट मैच बचाने के लिये बेजोड प्रदर्शन करना होगा. कोई भी टीम अभी टेस्ट मैचों में इतना बडा लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी है. रोहित और जडेजा ने विपरीत अंदाज में बल्लेबाजी की. सैंटनर ने रहाणे को पगबाधा आउट किया जिसके बाद बायें हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने अधिक आक्रामक अंदाज में रन बटोरे जिससे भारत दूसरे सत्र में 125 रन जोड़ने में सफल रहा. रोहित ने 93 गेंदों पर आठ चौके लगाये जबकि जडेजा की 58 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में कप्तान कोहली सहित तीन विकेट गंवाये लेकिन उसने एक विकेट पर 159 रन से आगे खेलते हुए लंच से पहले 93 रन जोडे और इस तरह से अपनी बढ़त 300 रन के पार पहुंचायी. कल के दोनों अविजित बल्लेबाज मुरली विजय (76) और चेतेश्वर पुजारा (78) के अलावा कोहली (18) पहले सत्र में पवेलियन लौटे. दो ओवरों के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दोनों छोर से अपने स्पिनर लगाए रखे और उनके तीनों स्पिनरों ने सुबह एक-एक विकेट हासिल किया.
विजय और पुजारा ने सुबह 10 ओवर बल्लेबाजी की लेकिन बायें हाथ के स्पिनर सेंटनर ने विजय को पगबाधा आउट करके दूसरे विकेट की 133 रन की साझेदारी तोड़ी. विजय अपने कल के स्कोर में 12 रन ही जोड़ पाए. उन्होंने 170 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का जडा.
कोहली ने आते ही ईश सोढी की शार्ट गेंद को मिडविकेट बाउंड्री पर चार रन के लिए भेजा. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अच्छा टर्न और उछाल मिल रहा था जिससे भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हुई. कोहली और पुजारा ने कुछ अच्छे शाट लगाकर बाउंड्री लगाई. आफ स्पिनर मार्क क्रेग ने कोहली को काफी परेशान किया. कोहली ने इसके बाद क्रेग को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का उपरी किनारा लेकर हवा में लहरा गई और डीप मिडविकेट पर सोढी ने आसान कैच लपका.
सोढी ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए पुजारा को स्लिप में कैच करा दिया. उन्होंने 152 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके लगाये. क्रेग ने रहाणे को भी काफी परेशान किया और भारतीय बल्लेबाज को तीन गेंद में दो बार जीवनदान मिला. उनका कैच पहले लेग स्लिप और फिर शार्ट मिडविकेट पर छूटा. रोहित ने सोढी पर चौके के बाद क्रेग पर एक रन के साथ भारत की बढत को 300 रन के पार पहुंचाया.