नयी दिल्ली : टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह टीम में हों या न हों हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सोमवार को अचानक सोशल मीडिया में युवराज सिंह ट्रेंड करने लगा. दरअसल 19 सितंबर का ही वो दिन था जब इस बल्लेबाज के बल्ले से छक्कों की बरसात हुई थी. जी हां 19 […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह टीम में हों या न हों हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सोमवार को अचानक सोशल मीडिया में युवराज सिंह ट्रेंड करने लगा. दरअसल 19 सितंबर का ही वो दिन था जब इस बल्लेबाज के बल्ले से छक्कों की बरसात हुई थी.
जी हां 19 सितंबर 2007 को टी-20 विश्वकप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाये थे. इंग्लैंड़ के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड उन्हें गेंद फेंक रहे थे. इसी बीच युवराज सिंह ने उनकी सभी गेंदों को आसमान के रास्ते बाउंडरी लाइन के बाहर भेजत रहे और पूरी अंग्रेजी टीम देखती रही. युवराज ने ऐसा कर क्रिकेट इतिहास में अपना दर्ज कर लिया और एक ओवर में छक्के लगाने वाले खिलाडियों की सूची में शामिल हो गये.
हालांकि इस लिस्ट में युवराज से पहले भी कई खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं. सबसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन उन्होंने यह उपलब्धि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हासिल की थी. 31 अगस्त 1968 में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए सोबर्स ने एक ओवर में छह छक्के जमाये थे.
इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. शास्त्री को इस रिकॉर्ड की बराबरी करने में 16 साल लग गये. शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी मैच में यह कारनामा किया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका हर्शेल गिब्स ने यह कारनामे को दूहराया. गिब्स दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाये. 2007 में विश्व कप के दौरान गिब्स ने निदरलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली और रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारत की ओर से युवराज सिंह ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के दौरान 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जमाकर गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जमाने वाने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने.