नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने आज यहां स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा को क्रमश: इस साल के और पिछले साल के अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. रहाणे और रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये भारतीय टीम में चुना गया है जो 22 सितंबर से शुरु हो रही है.
Advertisement
रहाणे, रोहित को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने आज यहां स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा को क्रमश: इस साल के और पिछले साल के अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. रहाणे और रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये भारतीय टीम में चुना गया है जो 22 सितंबर से शुरु […]
उन्हें जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रहाणे और रोहित भारत के राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन पुरस्कार हासिल नहीं कर सके थे क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे.
इस मौके पर गोयल ने कहा कि क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, इसमें कोई शक नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार अन्य खेलों को भी बढावा देने के लिये प्रतिबद्ध है. पुरस्कार में खिलाडी को एक प्रतिमा, एक प्रमाण पत्र, औपचारिक पोशाक और पांच लाख रुपये की राशि दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement