कराची : पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एक संभावित समझौते का संकेत दिया जिसके साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से एक सम्माजनक विदाई लेते दिख सकते हैं.
उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि ना तो उनकी तरफ से बोर्ड पर किसी भी समझौते के लिए कोई दबाव है और ना ही पीसीबी की तरफ से उनपर कोई दबाव है. हालांकि उन्होंने कहा कि खिलाडियों को सम्माजनक तरीके से संन्यास लेने की जरुरत है.
अफरीदी ने कहा, ‘‘मैंने बोर्ड पर कोई दबाव नहीं डाला ना ही उन्होंने मुझपर कोई दबाव डाला लेकिन जो कुछ भी होता है, वह अच्छा होगा और उससे नये उदाहरण स्थापित होंगे.”