नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दहिया और तेज गेंदबाज अमित भंडारी उन पूर्व क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने आगामी सत्र के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ता (सीनियर और जूनियर) पद के लिये आवेदन भरा है. बीसीसीआई ने इसे पारदर्शी प्रक्रिया बना दिया है, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ता पद के लिये दिलचस्पी दिखायी है जिसमें उन्हें अच्छा वेतन दिया जायेगा.
Advertisement
दहिया, भंडारी, पांडे ने राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिये आवेदन भरा
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दहिया और तेज गेंदबाज अमित भंडारी उन पूर्व क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने आगामी सत्र के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ता (सीनियर और जूनियर) पद के लिये आवेदन भरा है. बीसीसीआई ने इसे पारदर्शी प्रक्रिया बना दिया है, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ता पद के लिये दिलचस्पी दिखायी है […]
दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच और कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके दहिया ने कहा, ‘‘हां, मैंने इस पद के लिये आवेदन भरा है. राष्ट्रीय चयनकर्ता के तौर पर काम करना सम्मान की बात है. अगर चुन लिया गया तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुंगा. ” उत्तर प्रदेश से राज्य के दो पूर्व अनुभवी क्रिकेटरों ज्ञानेंद्र पांडे और गोपाल शर्मा ने भी पद के लिये आवेदन भरा है. पांडे जूनियर चयनकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं और सीनियर चयनकर्ता पद पर निगाहें लगाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement