31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत पर रिहा हुए पूर्व क्रिकेटर को बनाया गया बड़ौदा रणजी टीम का कोच, हंगामा

नयी दिल्‍ली : जमानत पर रिहा चल रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन को बड़ौदा रणजी क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है. कोच बनाये जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया है. विरोध इसलिए किया जा रहा है कि एक ऐसे व्‍यक्ति को कोच पद पर कैसे बैठाया जा सकता है जब […]

नयी दिल्‍ली : जमानत पर रिहा चल रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन को बड़ौदा रणजी क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है. कोच बनाये जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया है. विरोध इसलिए किया जा रहा है कि एक ऐसे व्‍यक्ति को कोच पद पर कैसे बैठाया जा सकता है जब उसपर कोर्ट में आपराधिक मामला का केस चल रहा है.

ज्ञात हो 2009 में मार्टिन को कथित रूप से मानव तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ 2003 में कथित तौर पर मानव तस्‍करी का मामला दर्ज कराया गया था. उनके खिलाफ फर्जी रूप से पासपोर्ट बनवाकर भारतीयों को क्रिकेटर बनाने का लालच देकर ब्रिटेन ले जाने का आरोप लगा. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उन्‍हें हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उन्‍हें रेलवे ने नौकरी से भी बर्खास्‍त कर दिया. उनके खिलाफ मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है. उनके वकील ने कहा, मार्टिन जमानत पर हैं और उनके खिलाफ अभी तक कोई भी अपराध साबित नहीं हुआ है.

* लोढ़ा समिति ने क्रिकेट बोर्ड में सुधार के लिए ऐसे मामलों पर सुझाव दिये
ज्ञात हो सुप्रीम कोर्ट की ओर क्रिकेट में सुधार के लिए बनाये गये लोढ़ा समिति के ऐसे मामलों पर सुझाव दिये गये हैं. लोढ़ा समिति ने अपने सुझाव में स्‍पष्‍ट किया है कि ऐसे किसी भी व्‍यक्ति को बतौर चयनकर्ता के रूप में चयन नहीं किया जा सकता है जिसके खिलाफ कोई आपराधिक मामले चल रहे हों.
* मार्टिन का क्रिकेट कैरियर
मार्टिन का क्रिकेट कैरियर काफी संक्षिप्‍त रहा है. उन्‍होंने टीम इंडिया की ओर से 10 वनडे मैच खेले. दायें हाथ के बल्‍लेबाज मार्टिन ने सभी मैच भारत से बाहर खेले हैं. 10 वनडे में उन्‍होंने कुल 158 रन बनाये. उनका उच्‍चतम स्‍कोर 39 रन रहा है. मार्टिन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2001 में खेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें