हैदराबादः केदार जाधव ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए शतकीय पारी खेली, लेकिन शनिवार को फाइनल के चौथे दिन महाराष्ट्र टीम के शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कर्नाटक का दबदबा कायम है. कर्नाटक ने पहली पारी 515 रन पर समाप्त की, जिससे उसने पहली पारी के आधार पर 210 रन की बढ़त बना ली थी. इसके जवाब में महाराष्ट्र ने जाधव के 112 रन और अंकित बावने (61) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 118 रन की साझेदारी से दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 272 रन बना लिये थे.
महाराष्ट्र ने इस तरह 62 रन की बढ़त बना ली है और उसके चार विकेट बाकी हैं. कर्नाटक के लिए आर विनय कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 84 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये. जाधव का यह दसवां प्रथम श्रेणी शतक है और वह अपना रणजी सत्र 87.35 के औसत और 80.30 के स्ट्राइक रेट से 1223 रन के साथ समाप्त करेंगे. शनिवार की पारी में उन्होंने 135 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जड़े. स्टंप तक कप्तान रोहित मोटवानी और श्रीकांत मुंडे तीन-तीन रन बना कर क्रीज पर डटे थे. महाराष्ट्र की टीम अगर अपना सर्वश्रेष्ठ करेगी, तो उसे बढ़त को 150 रन तक ले जाने की उम्मीद होगी.
इससे पहले कर्नाटक ने शनिवार को अपने कप्तान विनय कुमार के 28 रन की बदौलत अपने स्कोर में 41 रन और जोड़े, जिससे टीम 200 रन से ज्यादा की बढ़त बनाने में सफल रही.