मैकाय (ऑस्ट्रेलिया) : भारत ए ने अपने खिलाडियों के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में आज यहां ऑस्ट्रेलिया ए को 57 रन से हराकर चतुष्कोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 44.5 ओवर में 209 रन पर ढेर कर दिया.
भारतीय पारी के हीरो मनदीप सिंह रहे जिन्होंने 108 गेंद में 95 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके जड़े. मैन आफ द मैच मनदीप ने कप्तान मनीष पांडे (61) के साथ मिलकर भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. श्रेयष अय्यर ने भी 41 रन की उपयोगी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार गेंदबाजों ने एक एक विकेट चटकाया.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 44.5 ओवर में सिमट गई. युजवेंद्र चाहल (34 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट चटकाए जबकि धवल कुलकर्णी, करुण नायर और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कप्तान पीट हैंड्सकोंब (43) ने एलेक्स रोस (34) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की लेकिन यह जोड़ी टूटने के बाद टीम की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा. टीम ने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवाए. ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट (34) और निक मेडिनसन (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.
भारत ने पिछली तीन ‘ए’ श्रृंखलाएं जीती हैं और हर बार उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ए को हराया है. श्रृंखला की दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया नेशनल परफोर्मेंस टीम थी.