कराची : विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की अगुवाई में पाकिस्तान ने आज इंग्लैंड के खिलाफ सात सितंबर को मैनचेस्टर में होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिये 13 सदस्यीय टीम घोषित की. सरफराज को इस साल अप्रैल में ही शाहिद अफरीदी की जगह टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.
अफरीदी ने भारत में हुई विश्व टी20 चैंपियनशिप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. अफरीदी को घुटने की चोट के कारण टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. चयनसमिति के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने लाहौर में अन्य चयनकर्ताओं के साथ सलाह मशविरा करके टीम की घोषणा की.
टीम इस प्रकार है : सरफराज अहमद (कप्तान), खालिद लतीफ, शार्जील खान, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान, सोहेल तनवीर और इमाद बट.