नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में खेले गये पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट बिन्नी को एक ओवर में पांच छक्के लगे थे. इसके बाद उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दूसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया. इधर बिन्नी के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया […]
नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में खेले गये पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट बिन्नी को एक ओवर में पांच छक्के लगे थे. इसके बाद उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दूसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया.
इधर बिन्नी के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया में उनके खिलाफ आलोचना तेज हो गयी है. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी मायंती लैंगर को भी आलोचकों का निशाना बनना पड़ रहा है. एक ओवर में पांच छक्के लगने पर गुस्साये क्रिकेट फैन्स ने सारी हदें पार कर दी.
क्रिकेट फैन्स बिन्नी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा उनकी पत्नी मायंती लैंगर पर फोड़ रहे हैं. एक फैन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया, स्टूअर्ट बिन्नी की मायंती लैंगर के साथ शादी के बाद दूसरी बड़ी कामयाबी है. इसके अलावा एक और शख्स ने मायंती के साथ बिन्नी के पांच छक्के लगने के पहले और छक्के लगने के बाद ब्राओ के साथ डांस की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इस प्रकार के कमेंट मिलने के बाद स्पोर्ट एंकर मायंती लैंगर ने आलोचकों पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे आत्महत्या के लिए कहना शर्मनाक है. उनके बारे में सोचिए जिनकी इस वजह से जिंगदी उजड़ चुकी है और आपको मजाक लगता है.
उन्होंने आगे लिखा, मुझे तलाक लेने की सलाह देने वालों के लिए मैं दुआ करूंगी की उनके जीवन में प्यार हो. मेरे काम पर सवाल उठाने वाले पहले काम करें और अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें.
* कोहली के खराब प्रदर्शन पर अनुष्का के खिलाफ हो चुका है कई बार हमला
यह कोई नयी घटना नहीं है कि बिन्नी की पत्नी को पहली बार आलोचकों का निशाना झेलना पड़ा है. इससे पहले विराट कोहली की गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कई दफा आलोचकों का सामना करना पड़ा है. एक बार तो आलोचनाओं से बौखलाये विराट कोहली ने खुद अनुष्का का साथ देते हुए सोशल मीडिया पर ओलोचकों को करारा जवाब दिया था.