ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मोर्गन ने एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग को उकसाने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने कल रात एक ट्वीट तब किया जब इंग्लैंड ने एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक 444 रन बनाया. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को चुनौती दी, मैं आपसे 10 लाख रुपये की शर्त लगाता हूं कि भारत के ओलंपिक में दुबारा स्वर्ण […]
ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मोर्गन ने एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग को उकसाने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने कल रात एक ट्वीट तब किया जब इंग्लैंड ने एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक 444 रन बनाया. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को चुनौती दी, मैं आपसे 10 लाख रुपये की शर्त लगाता हूं कि भारत के ओलंपिक में दुबारा स्वर्ण पदक जीतने से पहले इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट का स्वर्ण पदक जरूर जीत लेगा. क्या आप इस शर्त के लिए तैयार हैं?
हालांकि वीरेंद्र सहवाग ने मोर्गन का नाम ट्वीट में नहीं लिया है लेकिन उनका एक ट्वीट आज आया है जिसमें उन्होंने लिखा है -कुछ लोगों की किस्मत बहुत खराब होती है वो बार-बार अपील करते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आता.’ इस ट्वीट को मोर्गन के ट्वीट के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रियो ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक ना जीतने पर मोर्गन ने ट्वीट किया था कि यह बहुत शर्मनाक है कि 120 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाला देश भारत एक गोल्ड मेडल के लिए तरस रहा है. उनके ट्वीट का जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया था कि हम छोटी-छोटी खुशियों से खुश होते हैं. इंग्लैंड ने क्रिकेट का आविष्कार किया है लेकिन वह आजतक विश्वकप नहीं जीत सका है. शर्मनाक यह है कि इसके बावजूद वह क्रिकेट खेल रहा है. मोर्गन ने कल का ट्वीट इसी ट्वीट के जवाब में किया है.