वेलिंगटन : भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड को मिली जीत को विश्व क्रिकेट की अदना टीम की जीत बताते हुए कीवी मीडिया ने आज कहा कि इस जीत से अंडरडाग्स की अहमियत ऐसे समय में साबित हुई है जब महाशक्तियां क्रिकेट की कमान हथियाने की फिराक में हैं.
यह जीत ऐसे समय में मिली है जब भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आईसीसी के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव के लिये दबाव बना रहे हैं जिससे निर्णय लेने की ताकत इन तीनों को मिल जाये. न्यूजीलैंड हेराल्ड ने कहा, उम्मीद है कि इस जीत का असर भारतीय बोर्ड और संकट में पड़े वैश्विक खेल पर पड़ेगा. फेयरफेक्स न्यूजीलैंड ने इसे विश्व क्रिकेट की अदना टीम की जीत बताया.
इसने कहा, ऐसे में जबकि विश्व क्रिकेट में पहले ही से दबदबा बना चुका भारत अपनी ताकत और बढ़ाना चाहता है, न्यूजीलैंड जैसी छोटी टीम ने समय रहते चेता दिया है कि अंडरडाग्स को अनदेखा नहीं किया जा सकता. डोमिनियन पोस्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम सही मायने में जीत की हकदार थी.
इसने कहा, यह न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ वनडे जीत में से है. एक ऐसी टीम के लिये बड़ी सफलता है जो अच्छा वनडे क्रिकेट खेलती है लेकिन बड़े मौकों पर गड़बड़ा जाती है. उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड अब श्रृंखला में 3.0 से आगे है और दस दिन पहले किसी ने शायद ही इसके बारे में सोचा हो जब दुनिया की नंबर एक टीम के सामने आठवें नंबर की टीम थी. अब यह रैंकिग दो और सात हो गई है.न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर वारेन लीस ने कहा कि मौजूदा विश्व चैम्पियन को इतने आराम से हराकर टीम ने दिखा दिया है कि उसका आत्मविश्वास बढ़ा है.