31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI 2nd test day 5 : वेस्‍टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, WI 196, 215/5 (54.0 Ovs)

किंगस्टन (जमैका) : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक पांच विकेट पर 215 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 89 रन से पिछड़ रही है. लंच के समय रोस्टन चेज 70 जबकि शेन डाउरिच 33 रन बनाकर खेल रहे थे. […]

किंगस्टन (जमैका) : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक पांच विकेट पर 215 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 89 रन से पिछड़ रही है. लंच के समय रोस्टन चेज 70 जबकि शेन डाउरिच 33 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो जबकि इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा ने एक एक विकेट चटकाया.

ब्लैकवुड ने कल शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी पर दो चौके मारे और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी दो चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने इसके बाद इशांत शर्मा पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया और चेज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 28वें ओवर में पहली बार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी का मौका दिया. ब्लैकवुड ने इस आफ स्पिनर का स्वागत चौके के साथ किया और फिर अगले ओवर में छक्के और एक रन के साथ 41 गेंद में मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.

ब्लैकवुड ने अश्विन के अगले ओवर में भी चौका जड़ा लेकिन इस आफ स्पिनर ने अपने अगले ओवर में ब्लैकवुड को पवेलियन भेज दिया. अश्विन की गेंद ब्लैकवुड के बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई और शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा ने बायीं ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया. ब्लैकवुड ने 54 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे.

शेन डाउरिच ने मिश्रा पर चौके के साथ खाता खोला जबकि चेज ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका और छक्का मारा. चेज ने मिश्रा पर चौके के साथ अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. चेज और डाउरिच ने 50वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें