लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नियंत्रण में लेने और वैश्विक संस्था के राजस्व में अधिक हिस्सा हासिल करने के इंग्लैंड, भारत और आस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के प्रयासों की कड़ी आलोचना की है.
आथर्टन ने ‘टाइम्स’ में लिखे अपने कालम में सवाल उठाया, ‘‘धारणा यह है कि उचित और सैद्धांतिक संस्था ही सभी के हितों में क्रिकेट का संचालन करे. आदर्श स्थिति यह है कि आईसीसी किसी के आगे नहीं झुके लेकिन अगर आप अपने खेल के प्रति आदर्शवादी नहीं हो सकते तो फिर आप किसके प्रति आदर्शवादी हो.
‘‘ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान आथर्टन ने इस नजरिये को मजबूती दी कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को लगता है कि उनके पास भारत को इस तरह से अधिकार देने के अलावा कोई चारा नहीं है कि वे जिम्मेदारी से वैश्विक स्तर पर खेल को चलाएं. उन्होंने यहां तक सुझाव दिया कि भारत पुराने उपनिवेशवाद के अहंकार से प्रभावित है.