नार्थ साउंड (एंटीगा) : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की. भारत का यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दूसरा सबसे बडा स्कोर है. उसने 2006 में ग्रोस आइलेट में आठ विकेट पर 588 रन बनाये थे. भारतीय पारी का आकर्षण कप्तान विराट कोहली की 200 रन की पारी रही.
वह विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक जडने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं. उनके अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये उतरे रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाये. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी की. कैरेबियाई आक्रमण बेहद कमजोर रहा और यहां तक कि आठवें नंबर के बल्लेबाज अमित मिश्रा (53) भी अर्धशतक जडने में सफल रहे.
मोहम्मद शमी 17 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से कामचलाउ आफ स्पिनर के्रग बे्रथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 65 रन देकर तीन विकेट लिये. लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू नेे 163 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने 65 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
जब 137 ओवरों का खेल समाप्त हुआ तब अश्विन 85 रन पर खेल रहे थे और वह अपने तीसरे टेस्ट शतक के करीब हैं. उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्विमान साहा 22 रन पर खेल रहे हैं. कोहली (200) लंच के बाद पहले ओवर में ही आउट होकर पवेलियन लौट गये.
उन्होंने शैनोन गैब्रियल की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कवर की तरफ खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर विकेटों में समा गयी. कोहली ने लंच से ठीक पहले अपना दोहरा शतक पूरा किया था और इसके बाद वह इसमें कोई इजाफा नहीं कर पाये. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 283 गेंदे खेली तथा 24 चौके लगाये. वह दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गये हैं जो टेस्ट मैचों में ठीक 200 रन के स्कोर पर आउट हुए.
उनसे पहले इंग्लैंड के वाली हैमंड, पाकिस्तान के मोहसिन खान, आस्ट्रेलिया के डेविड बून और स्टीव वा, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम इस रन संख्या पर आउट हुए थे. बहरहाल इससे पहले ही कोहली कई रिकार्ड अपने नाम लिखवा गये थे. वह विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक जडने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं. उन्होंने टेस्ट ही नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी मैचों में भी अपना पहला दोहरा शतक जमाया. इससे पहले टेस्ट मैचों में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 169 रन था जो उन्होंने 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था.
उन्होंने बाद में विदेशी सरजमीं पर भारतीय कप्तान के सर्वोच्च स्कोर के मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकार्ड को तोडा. अजहर ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में 192 रन बनाये थे. इस तरह से भारत के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के 84 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी धरती पर दोहरा शतक पूरा किया.