21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें यकीन है तीनों मैच लगातार जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर सकते हैं : भुवनेश्वर

आकलैंड : भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज कहा कि उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ कल होने वाले तीसरे महत्वपूर्ण वनडे मैच में जीत का यकीन है.भुवनेश्वर ने कहा, हम पर कोई असाधारण दबाव नहीं है. हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है. जीतने के लिये हमें मैच पर फोकस बनाये रखना होगा. […]

आकलैंड : भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज कहा कि उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ कल होने वाले तीसरे महत्वपूर्ण वनडे मैच में जीत का यकीन है.भुवनेश्वर ने कहा, हम पर कोई असाधारण दबाव नहीं है. हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है. जीतने के लिये हमें मैच पर फोकस बनाये रखना होगा. हम अति आत्मविश्वास के शिकार नहीं है लेकिन हमें खुद पर भरोसा है.

उन्होंने कहा, यदि हम कल जीत सके तो तीनों मैच लगातार जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर सकते हैं. न्यूजीलैंड ने बीच के ओवरों में अधिक विकेट नहीं गंवाये जिससे डैथ ओवरों में उनके बल्लेबाजों को आक्रामक प्रदर्शन का मौका मिला. भुवनेश्वर ने कहा, बीच के ओवर हमारी कमजोरी नहीं है. न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. हम सिर्फ रनरेट कम करने पर फोकस करते रहे और विकेट नहीं ले सके. हमें इस पर काम करना होगा.

न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हम किसी एक पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे. उनके सारे बल्लेबाज इस समय फार्म में हैं. जेस्सी राइडर, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रास टेलर. सभी अच्छे फार्म में है. हम एक खिलाड़ी पर फोकस करने की बजाय सभी को आउट करना चाहते हैं. हमें एंडरसन को जल्दी आउट करना होगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भुवनेश्वर का पहला साल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. उन्हें घरेलू हालात में, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में खेलने का मौका मिला जिसे वह अच्छा सबक मानते हैं.

उन्होंने कहा, एक तेज गेंदबाज के तौर पर मेरे लिये यहां अच्छा अनुभव रहा क्योंकि यहां गेंद को उछाल मिलती है. उतनी स्विंग तो नहीं है लेकिन उछाल है. इससे मुझे मदद मिल रही है. मैंने सोचा था कि यहां हवा और तेज होगी. चूंकि हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल है तो चीजों को पेचीदा करने की जरुरत नहीं है.

उन्होंने कहा, मैंने डैथ ओवरों में गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले हमें दो महीने का ब्रेक मिला था और मैने उस पर काफी काम किया. मैने आखिरी ओवरों में यार्कर डालने का प्रयास किया. अच्छी शुरुआत के बाद अच्छा अंत भी जरुरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें