वाराणसी : भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी रविवार शाम बनारस पहुंचे और यहां के एक जिम में जमकर पसीना बहाया. महमरगंज स्थित जिम में उन्होंने बच्चों का फिटनेस मंत्र भी दिया. जिम में बच्चों के साथ समय बिताने के बाद वे सीधे होटल चले गए. सुरक्षा के मद्देनजर जिम के अंदर मोबाइल और कैमरा बैन कर दिया गया था. आज यहां वे एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. रांची से रविवार को दो दिवसीय टूर पर धौनी वाराणसी पहुंचे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां धौनी नदेसर स्थित एक होटल में आराम करने के बाद महमूरगंज स्थित स्पोर्ट फिट जिम का जायजा लेने पहुंचे जहां उनका इंतजार फैन घंटों से कर रहे थे. उनके कार से उतरते ही फैंस धौनी-धौनी चिल्लाने लगे. सोमवार यानी आज दोपहर वे डीपीएस स्कूल में बच्चों से मिलकर उन्हें क्रिकेट का टिप्स देंगे.
वाराणसी दौरे पर वे राजेंद्र प्रसाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने जाएंगे.