हैमिल्टन: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें जीवंत रखनी है तो तीसरे एकदिवसीय मैच से पूर्व कुछ बदलाव करने होंगे.
वर्षा से प्रभावित दूसरे वनडे में आज यहां न्यूजीलैंड के हाथों 15 रन की शिकस्त के साथ भारत ने दुनिया की नंबर एक वनडे टीम की रैंकिंग भी गंवा दी. न्यूजीलैंड श्रृंखला में अब 2 . 0 से आगे चल रहा है.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘जहां तक मनोबल की बात है तो ड्रेसिंग रुप का माहौल शानदार है. हम हमेशा इस बात पर जोर देते हें कि क्रिकेट का ड्रेसिंग रुम के माहौल पर अधिक असर नहीं पड़ना चाहिए.’’उन्होंने कहा, ‘‘हां, ये एक दूसरे से जुड़ी चीजें हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो तो ड्रेसिंग रुम अलग हो और जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो तो सभी चीजें बदल जाएं. हम ड्रेसिंग रुम में अच्छा माहौल बनाए रखने में सफल रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जीत रहे हैं या हार रहे हैं.’’