17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो इसलिए भज्‍जी ने मैदान पर श्रीसंत को जड़ा था थप्‍पड़

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सफल स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह इन दिनों अपने क्रिकेट कैरियर के बारे में नया-नया खुलासा कर रहे हैं. इस कड़ी में उन्‍होंने इस बार अपने और श्रीसंत के बीच झगड़े की कहानी बयां की है. उन्‍होंने एक टीवी साक्षात्‍कार में राज खोला कि उन्‍होंने […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सफल स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह इन दिनों अपने क्रिकेट कैरियर के बारे में नया-नया खुलासा कर रहे हैं. इस कड़ी में उन्‍होंने इस बार अपने और श्रीसंत के बीच झगड़े की कहानी बयां की है.

उन्‍होंने एक टीवी साक्षात्‍कार में राज खोला कि उन्‍होंने मैदान में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत को क्यों थप्‍पड़ मारा था. दरअसल घटना आईपीएल मैच के पहले सत्र की है. 2008 में किंग्‍स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन के बीच मैच चल रहा था और उस समय श्रीसंत जो मैदान पर काफी आक्रामक रहते थे, कुछ हरकत कर दी. इस पर नाराज होकर भज्‍जी ने मैदान पर ही उन्‍हें थप्‍पड़ रशीद कर दिया. इस घटना के बाद श्रीसंत मैदान पर ही रोने लगे.

यह घटना मीडिया में भी काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. इस घटना के बाद हरभजन सिंह को 11 मैच लिए बैन कर दिया गया था. भज्‍जी ने साक्षात्‍कार के दौरान कहा कि यह घटना उनके कैरियर की सबसे बड़ी भूल थी. उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन भज्‍जी ने बताया कि आखिर यह घटना क्‍यों हुई.

हरभजन सिंह ने बताया कि श्रीसंत उस मैच में काफी नौटंकी की थी इस लिए उन्होंने ऐसा किया था. मैंने हर बार यह कहा है कि कुछ चीजें लाइफ में मैंने बहुत गलत की है. लेकिन श्रीसंत ने ऐसा रोना शुरू की दिया था कि मैंने उसे काफी जोर से चांटा मारा हो. गौरतलब हो कि हरभजन सिंह का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है. वो मैदान के अंदर आफी विवादों में रहे हैं. उनके और ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच मंकी गेट कांड काफी चर्चा में रहा था. जिसमें ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पड़ना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें