कराची : पाकिस्तान के प्रतिबंधित टेस्ट लेग स्पिनर दानिश कनेरिया भारत में धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के बाद अपने परिवार के साथ स्वदेश लौट आए जिससे पड़ोसी देश में उनके बसने का प्रयास करने की अटकलें समाप्त हो गई हैं.
Advertisement
पाक लौटे कनेरिया, भारत में बसने की अटकलों को लगाया विराम
कराची : पाकिस्तान के प्रतिबंधित टेस्ट लेग स्पिनर दानिश कनेरिया भारत में धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के बाद अपने परिवार के साथ स्वदेश लौट आए जिससे पड़ोसी देश में उनके बसने का प्रयास करने की अटकलें समाप्त हो गई हैं. कनेरिया ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब मेरे कराची वापस आने से सभी […]
कनेरिया ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब मेरे कराची वापस आने से सभी लोग जो मेरे भारत में बसने की बातें कर रहे थे या मुझ पर पाकिस्तान क्रिकेट विरोधी बयान देने का आरोप लगा रहे थे उन्हें जवाब मिल गया है.’ पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू खिलाड़ी लेग स्पिनर कनेरिया ने कहा कि वह हमेशा से कहते आए हैं कि वह भारत में सिर्फ धार्मिक गतिविधियों के लिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब वापस आ गया हूं क्योंकि पाकिस्तान मेरा देश और मेरा जन्मस्थल है.’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2012 में स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था. कनेरिया ने इस दौरान दोहराया कि वह निर्दोष हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement