सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो मैचों के लिये डेविड वार्नर और ब्रैड हैडिन को विश्राम दिया है जबकि कप्तान माइकल क्लार्क भी पर्थ में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. वार्नर की जगह स्टीवन स्मिथ और हैडिन के स्थान पर मैथ्यू वेड को टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलियाई चयनसमिति के अध्यक्ष जान इनवेरारिटी ने कहा कि क्लार्क एडिलेड में पांचवें वनडे मैच के लिये टीम से जुड़ेंगे. शेन वाटसन भी इस मैच में वापसी करेंगे जो मेलबर्न में पहले वनडे के बाद अगले दो मैचों में नहीं खेल पाये थे.
उन्होंने कहा, पथ में जार्ज बैली टीम की अगुवाई करेंगे जबकि मिशेल जानसन उस मैच में उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में अभी 3-0 से अजेय बढ़त बना रखी है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है
जार्ज बेली (पर्थ मैच में कप्तान),, माइकल क्लार्क (केवल एडिलेड मैच के लिये), मिशेल जानसन, डेनियल क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, नाथन कोल्टर नाइल, जेम्स फाकनर, एरोन फिंच, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैकाय, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और शेन वाटसन (केवल एडिलेड के लिये).