कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के दौरान राष्ट्रीय टीम की सकारात्मक कवरेज सुनिश्चित करने के लिए इंग्लैंड में जनसंपर्क कंपनी की सेवाएं लेने का विचार त्याग दिया है. बोर्ड के एक सूत्र के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और टीम प्रबंधन अब इंग्लैंड में मीडिया से बात करेंगे और सामूहिक रुप से पाकिस्तान के लिए विवाद रहित श्रृंखला सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘शहरयार स्वयं पूर्व राजनयिक रह चुके हैं और बोर्ड ने अपने मीडिया महाप्रबंधक आगा अकबर को भी टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ भेजा है. वे मैनेजर इंतिखाब आलम के साथ मिलकर मीडिया मामलों और अन्य मुद्दों को देखेंगे जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि श्रृंखला में टीम को प्रेस या लोगों की प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं मिले.”