17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रृंखला जीतने के बाद कप्‍तान धौनी ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

हरारे : भारतीय टीम जिंबाब्‍वे पर वनडे श्रृंखला में वाइटवाश करने की ओर बढ़ रही है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि अब तक दौरे पर उनके ज्यादातर बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला है. भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे पर आठ विकेट से जीत […]

हरारे : भारतीय टीम जिंबाब्‍वे पर वनडे श्रृंखला में वाइटवाश करने की ओर बढ़ रही है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि अब तक दौरे पर उनके ज्यादातर बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला है. भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘अभी तक हमारे शीर्ष बल्लेबाजों में से केवल तीन को ही खेलने का मौका मिला है. बल्लेबाजी विभाग में हम कुछ बदलाव करना चाहेंगे. ” अंतिम वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम के संयोजन में बदलाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हम बैठकर अगले मैच में बदलाव के लिये संजय बांगड से चर्चा करेंगे. एक मैच में इतने सारे खिलाड़ी नहीं खेल सकते. हम देखेंगे कि हम टी20 टीम में किसे रख सकते हैं और हम कुछ गेंदबाजों को आराम देंगे. ”
धौनी ने इस जीत के लिये अपने गेंदबाजों को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने का शानदार काम किया, मुझे लग रहा था कि वे 200 रन से आगे बढ़ जायेंगे लेकिन हमारे स्पिनरों ने हमें अहम विकेट दिलाये. ”
रिचमंड मुतुम्बामी के कैच के बारे में पूछने पर धौनी ने कहा, ‘‘कैच लेना हमेशा अच्छा होता है और बल्ले के अंदरुनी किनारे को लगकर गयी गेंद को पकडना हमेशा अच्छा होता है. ” भारत ने पहले वनडे में नौ विकेट से जीत दर्ज की थी. धौनी ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन पहले मैच से अलग था, पिच भी थोड़ी अलग थी. पहले 10 ओवरों में खेले गये कुछ शाट से लग रहा था कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी. ”
टीम के दबदबे भरे प्रदर्शन के बीच धौनी को एक बार भी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अहम चीज मैच जीतना है और जब पेशेवर होने की बात आती है तो हमारी बल्लेबाजी इस पर खरी उतरी है, यहां तक कि पहले मैच में भी. ”
दूसरे दर्जे की भारतीय टीम ने फिर दबदबे भरा प्रदर्शन किया और गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 34.3 ओवर में 126 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. फिर बल्लेबाजों को इस लक्ष्य को हासिल करने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने महज 26.5 ओवर में जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे टीम के कप्तान ग्रीम क्रेमर इस परिणाम से निराश थे, उन्होंने कहा, ‘‘फिर से टास गंवाने ने भी इस हार में भूमिका अदा की, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम 240 रन का स्कोर बनाकर उन्हें दबाव में लाना चाहते थे.
चोटें हमेशा निराशाजनक होती हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा स्कोर बनाने के लिये काफी बल्लेबाज थे. हमें चार मैच और खेलने हैं और उम्मीद है कि हम टी20 में उन्हें चुनौती देंगे. ” मैन आफ द मैच लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने 25 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया, विकेट थोड़ा धीमा था. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें