स्पॉट फिक्सिंग में फंसा क्रिकेटर श्रीसंत फिक्सिंग में मिले रुपए की बदौलत मलयालम फिल्मों का एक्टर बनना चाहता था. मलयाली फिल्म में नायक बनने के लिए उसने दक्षिण के एक नामी-गिरामी कास्टिंग डायरेक्टर तथा मॉडल अभिनेत्रियों से भी मुलाकात की थी. जब श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया था, उस समय भी मलयालम फिल्म का एक अभिनेता मौजूद था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिक्सिंग में मिले रुपए को श्रीसंत मलयालम फिल्म में निवेश करना चाहता था. इसके लिए वह कुछ माह पहले दक्षिण भारत के एक नामी कास्टिंग डायरेक्टर से भी मिला था और उसने डायरेक्टर से मिलकर मलयाली भाषा में बनने वाली फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा भी प्रकट की थी.
उसने बताया था कि उसके पास रुपए-पैसों की कोई कमी नहीं है और यदि वह कोई फिल्म बनाता है तब इस फिल्म में वह खुद बतौर एक्टर काम करेगा.
क्रिकेट खेलने से पहले से एक्टिंग, रेम्प शो व नृत्य में रुचि रखने वाले श्रीसंत ने मलयालम फिल्म में काम करने के लिए एक अभिनेता से अभिनय के गुर भी सीखे थे. सूत्रों ने बताया कि 8 मई को मोहाली के एक फाइव स्टार होटल में एक मॉडल अभिनेत्री उससे मुलाकात करने पहुंची थी.
बताया जाता है कि यह मॉडल एक दिन पहले से ही फाइव स्टार होटल में श्रीसंत के बुलावे पर टिकी हुई थी. वह एक तमिल फिल्म में आइटम सांग्स कर चुकी है. दिल्ली पुलिस को श्रीसंत के मोबाइल फोन में कई फिल्म हस्तियों के नंबर मिले हैं.
पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि श्रीसंत ने अजीत चंदीला को भी फिल्मों की तरफ आकर्षण दिखाकर क्षेत्रीय भाषा में बनने वाली फिल्मों में फिक्सिंग के तौर पर लिए गए रुपए को निवेश कराना चाहता था, हालांकि इसके लिए अजीत तैयार नहीं हुआ था.